Your cart

Your cart is empty

Wedding Card Matter in Hindi

!! श्री काम्बेश्वरम महा देवाय नम:!!
!! श्री कुलदेवी माताय नमः!!

चि.दुल्हा

(सुपुत्र –श्रीमती एवं श्रीमान, स्थान का नाम निवासी)
का शुभ विवाह

चि.सौ.का.दुल्हन

(सुपुत्री – श्रीमती एवं श्रीमान, स्थान का नाम निवासी)

सुज्ञगहाशय जी,
आपको सादर आमंत्रित करते हुए हर्ष होता है की
हमारे यहा श्री कांबेश्वर महादेव की असीम कृपा से

वार, 25 अगस्त 20XX
के शुभ दिन निर्धारित हुआ है।

अतः इस शुभ अवसर परआप  सहपरिवार नवदंपति कोआशीर्वाद देने एवं प्रासंगिक शोभा में अभिवृध्दि करने अवश्य पधारे!

ग्रह शांति:  25 अगस्त 20xx सुबह 10:00 बजे
बारात प्रस्थान:  25 अगस्त 20xx सुबह 11:00 बजे
हस्त मिलाप:  25 अगस्त 20xx सुबह 01:30 बजे

निवास स्थान: जीरकपुर

स्वागतोत्सुक

राहुल, साहिल, आयुश, अरमान, ईशान  

दर्शनाभिलाषी

शांति देवी, आशा देवी, प्रेम लता,  अमित, प्रियंका समस्त पांडया परिवार

Want to Make Something Different

For Custom Design